STORYMIRROR

जय श्री गणेश...

जय श्री गणेश...

1 min
2.7K


जय श्री गणेश 🙏🙏🙏

सुख देते मिटाते क्लेश


महादेव और

आदि शक्ति के पुत्र

कर देते अपने भक्तों को

दुखों से उन्मुक्त


आज जन्म आपका

हम भक्त मनाए

दस दिवस के लिए

आप हमारे घर हैं आए


चारों दिशाओं में नाम है

आपका गुजें

सभी देवी-देवताओं से पहले

सब आपको पूजे


जिस पर आपकी

कृपा दृष्टि हो जाए

उसके यहाँ सुख सम्पति

और मंगल हो जाए


बुद्धि और ज्ञान के दाता

इस बरस मेरे भी घर आजा


एक दंत चार भुजाधारी

ये वो हैं

जिनकी मूषक है सवारी


गौरी के आप लाडले पुत्र हो

माता पिता के सच्चे भक्त हो


आप ने ही है बताया

माता पिता में ही

पूरा ब्रह्मांड है समाया


करता हूँ आपकी वंदना

हे प्रभु, विश्व में

सबके संकट को हरना


देवन पर भी भारी संकट

जब-जब आया

भजन उन्होंने गणपति बाबा के

नाम का गाया


संकट उनके हर के,

मंगल चारों ओर करके

बब्बा ने है धूम मचाया


मिष्टान में है लड्डू

आपको भाता

भोग लगाओ मेरे दाता


अब तो आ जाओ बब्बा

दर्श दिखाओ बब्बा


कृपा दृष्टि बनाओ बब्बा

मेरे जीवन मे भी मंगल

कर जाओ बब्बा


गणेश चतुर्थी का शुभ पर्व मनाए

अपने निवास में विराजमान कर

अपने बब्बा को दिल मे बसाए


आप में है बसे गौरी और महेश

हे मेरे बब्बा, जय श्री गणेश।.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama