STORYMIRROR

निखिल कुमार अंजान

Abstract

3  

निखिल कुमार अंजान

Abstract

नए नए हो क़ायदे मे रहा करो....

नए नए हो क़ायदे मे रहा करो....

1 min
261


तमीज और तहज़ीब के दायरे मे रहा करो

अभी तुम नए नए हो कायदे मे रहा करो 


बड़ी दूर तलक इंतजार मे खड़े हैं लोग

उस खुदा की रहमत है तुम पे कि भीड़

मे भी आवाज देके तुम्हें बुलाते हैं लोग


वैसे कहने को तो सब ही हकीम है यहाँ

हुनर तो वो है जो नब्ज देख मर्ज जान ले

दवा भी दे मर्ज से निजात दिला भी दे

मेरी नजर मे तो सिर्फ काबिल है वो

बाकि जो बचे हैं डिग्रियाँ अपनी जला दे वो.... 




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract