निखिल कुमार अंजान

Others

3  

निखिल कुमार अंजान

Others

समाज की तासीर.....

समाज की तासीर.....

1 min
276


समाज की तासीर पर अक्सर 

उंगलियां मैं उठाता रहा

पर खुद भी तो मैं 

उस समाज का हिस्सा रहा

शिकायतों की इक लंबी 

फ़ेहरिस्त है पास मेरे

पर खुद भी तो मैं 

उस धारा में बहता रहा

मेरे किरदार में

क्या अलग था भला

जो कही सुनी कहानियों को

बार-बार मैं दोहराता रहा

सब कुछ जानकर भी

अंजान बनने का ढोंग रचता रहा

खुद से खुद को बचाने की फिराक में

खिड़की ढाप कर समाज की

तासीर बनता गया..... 



Rate this content
Log in