STORYMIRROR

Kishan Negi

Drama Romance Fantasy

4  

Kishan Negi

Drama Romance Fantasy

जितना समझा हूँ तुमको

जितना समझा हूँ तुमको

1 min
344

जितना समझा हूँ तुमको अब तलक

सोचता हूँ शायद काफ़ी न था

वरना तुम्हारी गर्म एहसासों की लहरें

मेरे जज्बातों के किनारों को छू कर गुजरती

अब तो मान लो कि

भूल हुई होगी तुमसे भी किसी को समझने में

वरना दूरियाँ यूं ही न होती

दो दिलों के दरमियान

माना कि कुछ मजबूरियाँ रही होंगी तुम्हारी

वरना यूं ही कोई रास्ते नहीं बदलता

काश! कभी झांककर देखा होता दिल की खिड़की से

तो जान पाती आज भी है किसी को इंतज़ार तुम्हारा

कभी कभी ख़्याल आता है कि

अगर लौट भी आऊँ पास तेरे

तो पहचानोगी कैसे

बंदिशों के ऊंचे मीनार जो खड़े है तन कर

हमारी सरहदों के दरमियान

बहुत देर हो चुकी है

जिद्द की दीवार को ढहाने में

इससे पहले की एक दूजे की बांहों में समा जाए हम

उम्मीदों की केसरिया शाम ढल चुकी होगी

हसरतों के बादल भी छट चुके होंगे

काली चादर में सिमटकर

अंधेरा भी घिर आया होगा

वरना इस पल हाथ तुम्हारा थाम कर

चांद में तुम्हारी तस्वीर देख रहे होते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama