STORYMIRROR

Sarika Jinturkar

Fantasy

3  

Sarika Jinturkar

Fantasy

जिंदगी

जिंदगी

1 min
124


तमन्नाओं का गुलदस्ता

ही तो है जिंदगी 

कुछ महकती, कुछ मुरझाती, कुछ चुभ जाती है जिंदगी  


जिंदगी जीना आसान नही होता 

बिना संघर्ष के कोई 

नही होता महान  

जब तक ना पडे हथौड़े की चोट

तब तक पत्थर भी 

नही होता भगवान  

कभी बेबस, कभी बेताब,

 कभी चुप, कभी हैरान है जिंदगी 


हम भी वही, रिश्ते भी वही  

रास्ते भी वही बदलता तो बस समय, हसास और नजरिया  

ना सुख,ना दुख अपने -अपने कर्म का हिसाब है जिंदगी  


क्यू डरे जिंदगी मे क्या होगा 

हर वक्त क्यू सोचे की बुरा होगा 

बढते रहे मंजिल की और हम

कुछ भी ना हो मिला 

तो क्या बात है, 

तर्जुबा तो नया होगा  

कभी जीत कभी हार है जिंदगी  

बेवजह दिल पे बोझ ना रखिये भारी

जिंदगी एक खूबसूरत जंग है रखीए जारी

कभी खुशी तो कभी गम है जिंदगी  

किताबो मे भी जो दर्ज नही होता वो सिखाया सबक है जिंदगी..  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy