STORYMIRROR

Abha Chauhan

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Abha Chauhan

Abstract Fantasy Inspirational

प्रकृति का श्रृंगार

प्रकृति का श्रृंगार

1 min
358

बर्फ से कर रही है प्रकृति हिमालय का श्रृंगार

कितना सुंदर है यह दृश्य मनमोहक है अपार


पूरे हिमालय पर सफेद बर्फ की चादर पड़ी है

ऐसा लग रहा है कि मखमली दुपट्टा ओढ़े खड़ी है


 पत्तियां कानों के झुमको की तरह हिल रही हैं

 मंद मंद झूलती हुई शीत हवाएं चल रही हैं


पर्वतों में बहते झरने ठंड से जम गए हैं

मानो लज्जा से किसी के पांव थम गए हैं


शिखा हिमाद्रि की बिंदिया रूपी सज रही है

दिल्ली में पायल की तरह सरिता फब रही है


अनुपम श्रृंगार किया प्रकृति ने हिमालय का

कण-कण में झलकती है अप्रतिम सुंदरता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract