तेरी याद..
तेरी याद..
आज फिर से तेरी याद आ रही है,
चल बैठकर दो बातें कर ले
वो हँसी, बीते पल फिर से याद कर ले..
वो तेरा ना दिखने पर बेचैन होना
तुझे किसी और के पास देख कर मेरा चिढ़ना
लड़ना - झगड़ना वो ख़ूबसूरत पलों के कुछ प्यार भरे
स्पर्श को आज फिर याद कर ले..
कितने हंसी थे, वह बीते हुए पल
जब हम साथ रहते थे हर दिन हर पल
हाथों में हाथ डाल दूर तक जाते थे निकल
सोचते थे वक्त थम जाए, ना आए कल
तेरा यूँ ही मुझसे मिलना
मिलकर तेरा वह मुझे मुड़ कर देखना
हमारा लड़ना फिर तेरा बेचैन होना
जरा याद कर ले...आज फिर बैठकर दो बाते कर ले..
तेरा वह कभी चिल्लाना, मेरा मुँह फुलाना
बातें करने के बहाने ढूँढ, हमें यूँ तकना
मेरी हर छोटी बात का ध्यान रखना
चल आज याद कर ले
हर लम्हे जिंदगी के कुछ किस्से, कुछ कहानी कह गए
बीते हुए पल को याद कर आज फिर से वही पल
दोनों मिलकर जी ले, फिर से तेरी याद आ रही है,
चल आज फिर बैठकर दो बातें कर ले जिंदगी के वो यादगार लम्हों को फिर से जी ले..
