STORYMIRROR

Sarika Jinturkar

Inspirational Others

4  

Sarika Jinturkar

Inspirational Others

सृष्टी

सृष्टी

1 min
307

रूप मनोहर वसुंधरा का  

हर पल कुछ कहता है

ढूँढो तो मतलब जीवन 

का सृष्टि में मिलता है 


 कीचड़ में रहकर भी खिलना, कमल हमें कहता है  

वृक्ष बाटता घनी छाँव 

जब धूप घनी सहता है


काँटों में बढ़कर भी 

सुंदर फूल सदा खिलता है

तोड़ने वाले हाथों को भी 

खुशबू देकर जाता है


पतझड़ के मौसम में 

सूखे पत्ते जो गिरते हैं 

वियोग को अपनाना होगा, 

हमसे यह कहते हैं 


ढलता सूरज जाते-जाते कुछ पल तो रुकता है

आना- जाना शाश्वत है 

बस यही बयां करता है  


बहती हुई नदी भी समुंदर 

को जा मिलती है  

अपना मीठा पानी देकर खुद खारे पानी में समा जाती है

खुद अपनी राह बनाना सीख लो

अपने दम पर कुछ करना 

सीख लो सुख हो या दुख बस चलना सीख लो यह सृष्टी हमें बताती है... 

  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational