यात्रा
यात्रा
यात्रा का सफर है जीवन, जीवन का सफर है यात्रा।
चलो चलें संग संग यारों, नये रंग देती है ये यात्रा।
पहाड़ों की चोटियों से लेकर, समुद्रों के किनारों तक,
हर एक नजारा खूबसूरत है, जितना देखें रेतीले मैदानों तक।
सफ़र का मजा है इसमें, नहीं उदासी कोई यहाँ।
संग हो जाओ इसमें सब, फिर देखो कैसा नयापन यहाँ।
कभी ये खूब गुदगुदाती, कभी बचपन की याद दिलाती,
जितनी लम्बी यात्रा तय हम करते, उतने ज्यादा अनुभव को बाँटा करते।
ना जाने कब ये जिस्म थकने लगेगा, फिर कोई यात्रा का नाम ना लेगा,
इसलिये जी लो जितना आज जिया जाये, क्या पता ये यात्रा फिर कभी ना आये।
ये ज़िन्दगी है एक यात्रा, जीवन भी है एक यात्रा।
चलो चलें संग संग यारों, नये रंग देती है ये यात्रा।|
