गपशप
गपशप
कुछ अपनी कहें कुछ तुम्हारी सुनें,
आओ गपशप करे।
इकधार पर चल रही जिंदगी,
राह मोड़ ले।
दोस्तों और सखियों संग,
समय जोड़ ले।
अपने अपने सुख दुख,
साझा कर लें।
दोस्ती व रिश्तों का फर्ज,
अदा कर लें।
बुझे चेहरों पर मुस्कान,
ले आये।
रिश्तों में फिर गर्माहट,
ले आये।
उम्मीदों से जिंदगी,
फिर रोशन कर ले।
दोस्ती का कारवां,
आगे बढ़ा ले।
अवसाद को मिटा,
जिंदगी जी ले।
कुछ अपनी कहे कुछ तुम्हारी सुनें।
आओ गपशप करें।
