कांटों पर खिलता गुलाब।
कांटों पर खिलता गुलाब।
कांटो पर खिलता गुलाब
इस बात को सदा रखना याद।
कांटों से घबराना नहीं।
बढ़ना आगे रुक जाना नहीं।
केवल हार मानने से ही होती है हार।
परमात्मा हर दिन देता है तुमको जीवन का उपहार।
बस आगे खुद को बढ़ाना सीखो।
कांटों पर चलकर फूलों तक जाना सीखो।
फूलों के साथ मुस्काना सीखो।
बहुत सुगंधित होती है सफलता की बयार।
भूल जाओगे हर दर्द शूल का,
जब पहनोगे फूलों के हार।
जीवन सफल हो जाएगा
जब कांटों से घिरा गुलाब तुम्हारा हो जाएगा।