"सफलता का ताज पहनायेगी किस्मत
"सफलता का ताज पहनायेगी किस्मत
अगर आफत हो चट्टानों सी बड़ी,
पर तेरी हिम्मत तो है उससे बड़ी।
बस चलते रहो तुम हर पल हर दिन,
सफलता का ताज पहनाएगी किस्मत तुम्हें एक दिन।
आज भले मुश्किल बड़ी और चुनौती बड़ी,
कल मिल जाएंगी सफलता की सौगात बड़ी।
अब ना कर कोई फिकर, कर ईश्वर का जीकर,
तेरी मेहनत का फल एक दिन जरूर देंगे
ईश्वर।
चलो एक कदम चलने के लिए हो जाओ तुम तैयार,
राह देख रही है तुम्हारे लिए बाहर खुशियां अपार।
