STORYMIRROR

DISHA SHAH

Inspirational

3  

DISHA SHAH

Inspirational

एक ही जिंदगी है

एक ही जिंदगी है

1 min
151

एक ही जिंदगी है 

इसे खुल के जीना चाहिए,

कभी भी पछतावे से नहीं

बिताना चाहिए की,

मेने तो जिंदगी जी ही नहीं है ,

खुल के 

एक ही जिंदगी है 

इससे खुल के जीना चाहिए,

हर पल को जीना चाहिए

छोटी छोटी खुशियों 

में जिंदगी को जीना चाहिए,

टेंपरेरी खुशी कभी 

भी आप की छोटी खुशी को

तकर नहीं दे सकती है 

आप सोचते हो,

में आगे बढ़ जाऊंगा,

मुझे ये मिल जाएगा

तब खुश होऊंगा

लेकिन आप कभी भी,

खुश होंगे ही नहीं इससे

जो बात छोटी छोटी

खुशियों में है ।

वो बड़ी खुशी में कभी हो 

ही नहीं सकता है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational