STORYMIRROR

DISHA SHAH

Inspirational

4  

DISHA SHAH

Inspirational

वाकई हम खुशनसीब है

वाकई हम खुशनसीब है

1 min
298

वाकई हम खुशनसीब है ,

हमें मनुष्य अवतार मिला है 

वाकई हम खुशनसीब है ,

ये अवतार पारसमणी से कम नहीं है

जादुई चाबी से कम नहीं है 

ये मनुष्य अवतार 

वाकई हम खुशनसीब है ,

हमें अगले जन्म में ऐसे कुछ

तो अच्छे कर्म किए होंगे

जिससे हमें इतनी 

खुबसूरत जिंदगी में है 

हमें इस पारसमणी का 

सदुपयोग करना चाहिए।

क्यों की जब ये 

पारमणि का प्रकोप चला जाएv,

मतलब की जिंदगी हमारी खत्म हो जाए,

हमें पता चलेगा ही नहीं 

अच्छे काम करने चाहिए

लोगो के दिलो में जगह बनानी चाहिए

कोई बड़ा उदैश्य होना चाहिए ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational