STORYMIRROR

Awantika Bhatt

Inspirational

4  

Awantika Bhatt

Inspirational

वह कौन है?

वह कौन है?

1 min
331

वह कौन है ? 

वह अथाह गहराइयों का शिखर है ,

वह सबसे अंधेरे समय में आश्वस्त करने वाला हाथ है ,

वह बेबसी के तरकश में संकल्प का तीर है ,

वह आकांक्षाओं के दायरे में एक उपलब्धी का द्वार है ।


वह कौन है?

घृणा की आंधी में वह प्यार की एक बूँद है ,

असफलताओं की दुनिया में वह एक विश्वास की छलांग है ,

निराशा की सूर्यास्त में वह आशा की सुबह है ,

वह अवज्ञा के जंगल में एक आज्ञाकारिता की जड़ है ।


आखिर वह कौन है ?

वह अनंत की सीमा है ,

वह एक अपरिभाषित की परिभाषा है ।

वह ईश्वर है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational