Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

मिली साहा

Inspirational

5.0  

मिली साहा

Inspirational

सुविचार

सुविचार

2 mins
635


छोटे-छोटे पल जीवन के कई बार हम यूंँ ही गंवा देते हैं,

कुछ बड़ा पाने की चाहत में क्यों जीना ही भूल जाते हैं,

जीवन किसी उपहार से कम नहीं, हर क्षण है अनमोल,

सुख दुःख अंश ज़िन्दगी के ही, क्यों समझ नहीं पाते हैं।

सफ़र करना जरूरी है, मंजिल न सही तजुर्बा तो मिलेगा,

थोड़ा चलना भी ज़रूरी है, रास्तों का अंदाजा तो मिलेगा,

आगे बढ़ने से ही तो, हिम्मत और हौसला आता है मन में,

जो चला ही नहीं उसे क्या पता कितना संघर्ष है जीवन में।

वक़्त के साथ बदलती है परिस्थितियांँ, बदलता व्यवहार,

मूल नियम है यही प्रकृति का, यही है इस जीवन का सार,

आसान नहीं जीवन को समझना, हर पल एक नया मोड़,

बस बढ़ते जाना है आगे हमें चाहे जीत मिले या‌ मिले हार।

ज़िंदगी शतरंज है जहांँ हर पल शह मात का खेल होता है,

ना चाहते हुए भी हर इंसान इसका हिस्सा बन ही जाता है,

कोई शातिर है यहाँ इस खेल में तो कोई है कच्चा खिलाड़ी,

किस्मत का धनी है कोई तो कोई किस्मत ही बदल देता है।

बदल जाए सब, अपना रुतबा और हौसला बरकरार रखो,

कोई चाहकर भी तुम्हें गिरा न सके ऐसा तुम किरदार रखो,

वक़्त कितनी बार कर देता है मजबूर तुम्हें शोर मचाने को ,

पर ख़ामोशी में भी तुम पहचाने जाओ ऐसा व्यवहार रखो।

जीवन का अगर कोई उद्देश्य नहीं तो बेमोल है ये ज़िन्दगी,

कर्म से सजा लो हर क्षण अपन कि अनमोल है ये ज़िंदगी,

भाग्य से मिला है मानव तन इसे यूँ ही न तुम व्यर्थ गंवाओ,

जाने के बाद भी दुनिया रखे याद ऐसे तुम निशान बनाओ।

ज़िंदगी को चाहिए थोड़ा हौसला थोड़ा विश्वास और जुनून,

थोड़ी सी मुस्कुराहट हरपल जीने की आदत इसी में सुकून,

उम्मीद औरों से कम खुद से हो ज़्यादा और कर्म का इरादा,

हर परिस्थिति में खुद को ढालकर चलने का, खुद से वादा।

ज़िन्दगी सिर्फ सवाल नहीं जिसमें उलझ कर हम रह जाएंँ

हर उलझन की सुलझन मौजूद है यहांँ, दिल से ढूंँढते जाएँ,

पूछ कर तो देखो ज़िन्दगी से हर सवाल का जवाब मिलेगा,

पर कोशिश तुमको भी करनी होगी तभी बंद रास्ता खुलेगा।

रास्ता इतना कठिन भी नहीं कदम भर साथ चल कर देखो,

खूबसूरत अहसासों से भरी ज़िंदगी का हाथ थामकर देखो,

सफ़र तो हर हाल में तय करना है इस पार से उस पार तक,

किस फिक्र में व्यर्थ गंवा रहे ज़िन्दगी, इसे जी कर तो देखो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational