26. अच्छाई बनाम बुराई
26. अच्छाई बनाम बुराई
बुराई पर अच्छाई की
होती है हमेशा जीत
अच्छाई की परीक्षा में
जीत जाओगे मीत
सत्य अपना लो
असत्य से रहो दूर
सबकी करो सहायता
बना लो जीवन रीत
अंधियारा लाख गहरा हो
चाहे लंबी रात हो शीत
उजाला आएगा इक दिन
अमावस जाएगा बीत
वैमनस्यता छोड़ो आपस की
गाते रहो प्रेम के गीत !
