शुभ दीपावली
शुभ दीपावली
दीप हो प्रकाश हो, लक्ष्मी का वास हो,हो धरा रंगों से सजी दीपों से जगमग आकाश हो
हंसते हुए चेहरे खिले ,आंखों में सफलता का प्रकाश हो ,
तनमन प्रफुल्लित हो जहां सद्भाव का प्रकाश हो अंधियारों से जूझता प्रज्वलित प्रकाश हो ,
बर्फी पेडे गुलाब हो, बजते बम रॉकेट बे हिसाब हो ,परिवार हो त्यौहार हो जगमगाती रात हो ,
आओ की खुशियां बांटने ना गम की अंधेरी रात हो जब रोशनी की बात हो तो जिंदगी की बात हो
कि एक दीप ले जाओ वहां वहां जहां भूख और किताब हो जहां एक सार्थक दीवाली हो एक उजियारी रात हो।
