हिंदी प्यारी भाषा
हिंदी प्यारी भाषा
हिन्दी प्यारी भाषा अपनी,
हर दिल पर ये छा जाती।
शब्दों के मोती से भरते,
भावों का गागर हम तुम।
दिल से दिल तक राह बनाती,
जीवन में ये रस बरसाती।
शब्दकोश इसका अपार,
हर भाषा को देता मात।
अपनेपन का दे अहसास,
सबमें प्यार जगाती ।
हर भाषा से अलग ,
विदेशों में भी धूम मचाती।
