STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Inspirational

4  

Kusum Lakhera

Inspirational

विभिन्नता में एकता

विभिन्नता में एकता

1 min
1.0K

जहाँ इंद्रधनुषी रंगों सी संस्कृति की बहार है!

जहाँ विभिन्नता में एकता का ..संस्कार है !

ऐसे भारत देश को हमारा ...प्रणाम है ।


जहां विविध भाषा बोलियों की भरमार है,

जहाँ हर दिन कोई तीज त्यौहार की भरमार है।

ऐसे भारत देश को हमारा ...प्रणाम है ।


जहाँ वेशभूषा की विविधता से लोगों का होता श्रृंगार है !

जहाँ हर प्रान्त हर राज्य के वस्त्रों में खिलती बहार है ,

ऐसे भारत देश को हमारा ...प्रणाम है।


जहाँ ऊँचा चाँदी सा चमकता हिमालय पर्वत है!

जहाँ बहती नदियों में अमृत सी जलधार है ..

ऐसे प्यारे देश को हमारा ...प्रणाम है ।


जहाँ राम है श्याम है और शिव शम्भू का धाम है !

जहाँ गीता है बाईबिल है गुरुग्रंथ और कुरान है !

ऐसे भारत देश को मेरा ...प्रणाम है ।


जहाँ तीन रंगों में रंगा तिरंगा एकता का गीत गाता है!

जहाँ विभिन्नता में एकता का नगमा हर कोई गुनगुनाता है!

ऐसे भारत देश को मेरा ...प्रणाम है।


जहाँ विश्व के परिदृश्य में भारत की चर्चा होती है !

जहाँ विभिन्नता में एकता की मिसालें दी जाती हैं !

ऐसे भारत देश को मेरा प्रणाम है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational