STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

जब मिला आपका साथ

जब मिला आपका साथ

1 min
281


मुश्किल भरे समय में मैंने, संग आपको पाया

आपकी शिक्षाओं ने मुझे, सत्य मार्ग दिखाया


पतझड़ जैसा जीवन मेरा, बदल गया बहार में

जीने का मजा आ रहा, मुझको अब संसार में


आपके सहारे का प्रभु, मुझ पर बड़ा आभार

भुला नहीं पाऊंगा जो, किए हैं इतने उपकार


दूर हो गई मन की कमजोरी, पाया आत्मबल

कठिन नहीं कुछ भी, लगता है सबकुछ सरल


आपने ही जगाया है, मेरे अन्दर आत्मविश्वास

अनुभव होता जैसे कि, चलने लगी मेरी श्वांस


चुप रहती थी जुबान मेरी, मिली उसे आवाज

जीवन से गमों के झुंड, अब होने लगे परवाज


जीवन हुआ रौशन मेरा, मिटने वाला है अंधेरा

दिखने लगा मुझे अब, स्वर्णिम सुखमय सवेरा


कोई डर नहीं है जब, आपके हाथ में मेरा हाथ

और कोई ना चाहिए, जब मिला आपका साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational