दास्तान
दास्तान
अजीब दास्तान होती है, दोस्ती की
लड़ना मिलने से भी अच्छा लगता है
लड़कर मनाने वाले भी होते है कुछ
तो कुछ को चिड़ाना अच्छा लगता है
दोस्त के मुँह से कुछ सुनने के लिए
कभी झुक जाना भी अच्छा लगता है
सफर ट्रेन का हो, या जिंदगी का
खतम ही नहीं होती बातें
फिर भी खामोश रहकर मुस्कुराना अच्छा लगता है
दोस्तों में लगता है मिल गई पूरी दुनिया
बाकी सब भूल जाना अच्छा लगता है
यारों हमेशा साथ रहना
तुम्हारा याराना अच्छा लगता है ..
