STORYMIRROR

Gunjan Johari

Romance Fantasy

4  

Gunjan Johari

Romance Fantasy

हम दोनों के दरम्यान

हम दोनों के दरम्यान

1 min
247

तू सामने है यारा

पर तूझे छू नहीं सकते

लगता है, हजारों मील 

लम्बे फासले हैं


हम दोनों के दरम्यान 

तू सोचता है कुछ,

मेरी चाहते हैं अलग 

फिर भी साथ है


और अलग भी है हम

है अजब कशमकश हमारी भी

न तू ग़लत है

और न मेरा ही कसूर है 

फिर भी फासले है, क्यों

हम दोनों के दरम्यान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance