पशु-पक्षी
पशु-पक्षी
भाषा न हम इनकी समझते
पर बोली से कोशिश ये करते
वही एक कोशिश हम हैं करते
और इनका ध्यान हैं रखते
वो भे अपना प्यार जताते
और इंसान से ज्यादा वफादार कहलाते
कुछ पशु-पक्षी हम घर में हैं पालते
कुछ हमें चिड़ियाघर में देखने को मिलते
इनका रख- रखाव सब वहां रखते
तभी ये प्यारे निराले होते
दूर-दूर से पर्यटक इन्हे देखने आते
तारीफों के पुल वो बाँध के जाते
ये देश की शान हैं बढ़ाते
क्योंकि इनका संरक्षण हम हैं करते।
