माँ
माँ
माँ तेरी सरंचना हूं मैं
पर अब मेरी रचना हो तुम
माँ तेरा अंश हूँ मैं
पर अब मेरी प्रेरणा हो तुम
माँ तेरी गुड़िया हूँ मैं
पर अब मेरी दुआओं में हो तुम
माँ तेरी जान हूँ मैं
पर अब मेरा मान हो तुम
माँ तेरी उम्मीद हूँ मैं
पर अब मेरा गुरूर हो तुम
माँ तेरे जीने का आधार हूँ मैं
पर अब मेरा सागर हो तुम
माँ तेरी जीत हूँ मैं
पर अब मेरे गीत में हो तुम
माँ तेरी उदारता हूँ मैं
पर अब मेरी कविता में हो तुम।