STORYMIRROR

Khushboo Pathak

Abstract

3  

Khushboo Pathak

Abstract

ये वक्त है

ये वक्त है

1 min
238

ये वक्त है ज़िंदगी की इम्तहान का

वक्त है खुद को आजमाने का

वक्त है हाथ मे हाथ थामने का

वक्त है इन परिस्थतियों से निकलकर नयी राह तलाशने का

वक्त है सबको साथ लेकर चलने का

वक्त है एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने का

वक्त है सुख दुख बांटने का

वक्त है सबकी हिम्मत बढाने का

वक्त है जीवन मे आगे बढकर नये अवसरों को तलाशने का

नये आयामो तक पहुचने का

वक्त है दूर रहकर भी साथ चलने का

वक्त है आजमाईशों से निकलकर

जिन्दगी की नयी मंजिलों को हासिल करने का

वक्त है जिन्दगी की गहराईयों को समझने का

वक्त है जिन्दगी को नयी रौशनी की ओर लेकर जाने का

वक्त है सभी के साथ मिलकर एक नयी शुरुआत करने का

और इस महामारी से निपटने का

वक्त है जिन्दगी की ओर एक साहसी कदम बढ़ाने का।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract