ये वक्त है
ये वक्त है
ये वक्त है ज़िंदगी की इम्तहान का
वक्त है खुद को आजमाने का
वक्त है हाथ मे हाथ थामने का
वक्त है इन परिस्थतियों से निकलकर नयी राह तलाशने का
वक्त है सबको साथ लेकर चलने का
वक्त है एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने का
वक्त है सुख दुख बांटने का
वक्त है सबकी हिम्मत बढाने का
वक्त है जीवन मे आगे बढकर नये अवसरों को तलाशने का
नये आयामो तक पहुचने का
वक्त है दूर रहकर भी साथ चलने का
वक्त है आजमाईशों से निकलकर
जिन्दगी की नयी मंजिलों को हासिल करने का
वक्त है जिन्दगी की गहराईयों को समझने का
वक्त है जिन्दगी को नयी रौशनी की ओर लेकर जाने का
वक्त है सभी के साथ मिलकर एक नयी शुरुआत करने का
और इस महामारी से निपटने का
वक्त है जिन्दगी की ओर एक साहसी कदम बढ़ाने का।
