कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है
जिन्दगीं की रफ्तार को थाम लिया है
जिन्दगी को नहीं
रास्तों को थाम लिया है पर मंज़िलों
को नहीं
कदमों को रोक लिया है पर
हौसलों और मजबूत इरादों को नहीं
ज़िंदगी के इस सफर में
नये रफ्तार से आगे निकल जाना है
कोरोना को हराना है बहुत दूर तक जाना है
नयी मंज़िलों को पाना है
नये सपनों को अपना बनाना है
नयी दिशाओ में अपना परचम लेहराना है
