STORYMIRROR

Khushboo Pathak

Inspirational

3  

Khushboo Pathak

Inspirational

मेरे पिता

मेरे पिता

1 min
12

मेरे हर सवाल का जवाब मेरे पिता 

मेरी हर परेशानी का समाधान मेरे पिता 

मेरी हर समस्या का हल मेरे पिता 

तपती धूप में बरगद की ठंडी छाँव की तरह मेरे पिता 

कडाके की ठंड में सुरक्षित आधार की तरह मेरे पिता 

तेज बारिश मे महफ़ूज आशियाने की तरह मेरे पिता 

जिंदगी के हर मोड़ पर सही राह दिखाया 

मुझे एक अच्छा इंसान बनाया 

जिंदगी मे कामयाब बनाया 

शुक्रगुज़ार हूँ मैं मेरे पिता का


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational