मेरे पिता
मेरे पिता
मेरे हर सवाल का जवाब मेरे पिता
मेरी हर परेशानी का समाधान मेरे पिता
मेरी हर समस्या का हल मेरे पिता
तपती धूप में बरगद की ठंडी छाँव की तरह मेरे पिता
कडाके की ठंड में सुरक्षित आधार की तरह मेरे पिता
तेज बारिश मे महफ़ूज आशियाने की तरह मेरे पिता
जिंदगी के हर मोड़ पर सही राह दिखाया
मुझे एक अच्छा इंसान बनाया
जिंदगी मे कामयाब बनाया
शुक्रगुज़ार हूँ मैं मेरे पिता का
