STORYMIRROR

Khushboo Pathak

Romance

4  

Khushboo Pathak

Romance

इन्तज़ार

इन्तज़ार

1 min
35

दिल परेशान है उलझनें तमाम हैं

ये सिलसिला ये दौर मुश्किलों का

आयेगा यूँ ही जिंदगी में इम्तिहान बनकर 

जिंदगी इतनी बदल जायेगी सोचा न था 


राहें इतनी जुदा हो जायेंगी अन्दाजा न था 

मसरूफियतो की शिकायत करते रहे 

अपनी तनहाईयों से लडते रहे 

मुश्किलों का मुकाबला अकेले ही करते रहे


मेरी तन्हाइयां तुम्हारा इन्तज़ार करती हैं 

ख्वाबों में ही सही मुक्तसर मुलाकात करती हैं।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance