जिंदगी गुलजार है
जिंदगी गुलजार है
ये जिंदगी गुलजार है
तेरी लंबी खामोशी के बाद
तेरे लफ्जों का इंतजार है
तेरे रूठने के बाद तुझे
मनाने का इंतजार है
तेरे गिले शिकवे मिटाने का इंतजार है
तेरे दूर जाने के बाद नजदीक
आने का इंतजार है
तेरी नाराजगी के बाद
तेरी आजमाइशों का इंतजार है
महफिल की भीड़ से जुदा होने के
बाद तन्हाइयों का इंतजार है
तेरी नादानीयों के बाद तेरी
बेबाकी का इंतजार है
तेरे हर किस्से के बाद अपने
होने के जिक्र का इंतजार है
तेरे शर्माने के बाद तेरे
इजहार ए मोहब्बत का इंतजार है
तेरी मसरूफियतो के बाद
अपनी बारी का इंतजार है
तेरे गुस्से के बाद
समझदारी का इंतजार है
तेरे रोने के बाद तेरी
हंसी का इंतजार है
तेरे होने का एहसास है
कुछ खास है ये जिंदगी
तेरी मौजूदगी से
मुकम्मल है ये सारा जहां
तेरे आने से जिंदगी में बहार है
ये जिंदगी गुलजार है।
