STORYMIRROR

Khushboo Pathak

Classics Fantasy

4  

Khushboo Pathak

Classics Fantasy

जिंदगी गुलजार है

जिंदगी गुलजार है

1 min
72

 ये जिंदगी गुलजार है

तेरी लंबी खामोशी के बाद

तेरे लफ्जों का इंतजार है

तेरे रूठने के बाद तुझे

मनाने का इंतजार है


तेरे गिले शिकवे मिटाने का इंतजार है

तेरे दूर जाने के बाद नजदीक

आने का इंतजार है 

तेरी नाराजगी के बाद

तेरी आजमाइशों का इंतजार है


महफिल की भीड़ से जुदा होने के

बाद तन्हाइयों का इंतजार है 

तेरी नादानीयों के बाद तेरी

बेबाकी का इंतजार है 


तेरे हर किस्से के बाद अपने

होने के जिक्र का इंतजार है 

तेरे शर्माने के बाद तेरे

इजहार ए मोहब्बत का इंतजार है


तेरी मसरूफियतो के बाद 

अपनी बारी का इंतजार है  

तेरे गुस्से के बाद 

समझदारी का इंतजार है


तेरे रोने के बाद तेरी

हंसी का इंतजार है

तेरे होने का एहसास है 

कुछ खास है ये जिंदगी


तेरी मौजूदगी से

मुकम्मल है ये सारा जहां 

तेरे आने से जिंदगी में बहार है 

ये जिंदगी गुलजार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics