पैसा
पैसा
आपकी जिंदगी पैसों की मोहताज तो नहीं,
बेशक आप धनवान नहीं पर ईमानदार हो,
क्योंकि पैसा शोहरत दे सकता है,
पर लोगों के दिलों में सम्मान नहीं,
आपका व्यवहार आपकी वास्तविक दौलत है,
जिससे अनजान बैठा व्यक्ति पैसे की होड़ करता,
उस खातिर न जाने क्या क्या काम करता,
पर नहीं पता पैसा तो हाथों का मैल है,
आज है कल नहीं होगा,
पर आपके व्यवहार से लोगों के दिलों मैं,
आपका स्थान हमेशा बना रहेगा।
