STORYMIRROR

ritesh deo

Inspirational

4  

ritesh deo

Inspirational

समय यात्रा

समय यात्रा

1 min
402

मैं समय की यात्रा हूँ

तेरे पास हूँ फिर बहुत दूर हूँ

कभी विदुर कभी सुदूर हूँ,

कभी आदत कभी मजबूर हूँ

मैं समय की यात्रा हूँ...


मैं तेरे ख़ास पल हूँ जो भी गुज़र रहे हैं हर रोज़,

मैं तेरे एहसास हूँ जो निखर रहें है रोज़,

मैं शान्ति हूँ तो कभी युद्ध हूँ

मैं वेदना हूँ कभी अवेलहना हूँ,

मैं समय की यात्रा हूँ...


मैं तेरी हर अनजाने मंजिल की राह हूँ,

मैं तेरी हर बात की भटकती चाह हूँ,

मैं शून्य हूँ मैं असंख्य हूँ,

मैं मार्ग तेरा मैं गंतव्य हूँ,

मैं समय की यात्रा हूँ।

मैं समय की यात्रा हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational