आदत
आदत
तुम्हें देखने की हमें आदत सी हो गई है
जब से नज़रों ही नज़रों में दिल की बात हुई है
तेरी हर एक शरारत दिमाग में इतिहास हो गई है
तेरी और तेरी खुशियों की सलामती दुआ करते हैं हम।
तुम्हें देखने की हमें आदत सी हो गई है
हमारी रातों की नींद भी कहीं खो गई है।
जिंदगी भर गयी खुशियो से दुनिया रंगीन हो गई है
तेरे आने से मेरी जिंदगी में एक नई सुबह हो गई है
तुम्हें देखने की हमें आदत सी हो गई है।
