हँसी
हँसी


हर हँसी हँसी नहीं होती
कुछ दिखावा भी होता है
हर हँसी हँसी नहीं होती
कुछ छुपाना भी होता है
हर दुखी बात पर हँसी
मजाक उड़ाना नहीं होती
कुछ दुख में हँसाने के लिए
दूसरों को दुख से उबारने के लिए भी होती हैं
किसी लड़की की हँसी
मतलब फँसी नहीं होती
नजरों का धोखा होती है कि
बस वह तुम्हारी नजरों के सामने होती हैं
और उसकी आंखों के सामने कोई और,
हर हँसी सी हँसी नहीं होती
जब बच्चे किसी को सफलता की राह दिखानी है
बढ़ाना है हौसला, हर मुश्किल आसान बनानी है
हँस दो जरा सा उसे जिताने के लिए
हिम्मत दो हारने पर भी उसमें लगन भरने के लिए
चाहें हर हँसी हँसी नहीं होती
हर हसीं मजाक मसखरी नहीं होती
हर हसीं हसी नहीं होती
हसीं हो सकती है
हर हसीं दिल्लगी नहीं होती
हर हसीं हसी नहीं होती।
अपने दुख में हँसी
हमेशा हँसी नहीं होती
दुख दर्द हुपाना भी होती हैं
क्योंकि हर हँसी हँसी नहीं होती
अपनों को खुश रखना भी होती हैं!