तुम
तुम
ख़्वाहिशें उड़ गई मेरी
बन्न कर सुंदर तितली
सपने पूरे करके मेरे
तूने मेरी दुनिया जीत ली
मुश्किल भरे रास्तो में
तुमने साथ निभाया
मुझे कामयाब होने में
अपना हाथ बढ़ाया
खामोशी को मेरी
एक आवाज मिली
चाहतों को मेरी
एक फुंकार मिली
बंजर से जीवन में मेरे
हरियाली तुम ले आए
गुमसुम सी जिंदगी में
ख़ुशियाँ भर ले आए
उलझी सी थी मैं
तूने सब सुलझा दिया
मेरी परेशानियाँ में
पूर्ण विराम लगा दिया।