छोटी सी है जिंदगी
छोटी सी है जिंदगी
हर पल में खुश रहो
सपने पूरे करने हैं
तो कोशिश करते रहो
छोटी सी है जिंदगी
हंसते रहो और सब को हँसाते रहो
गम को खुशियों में बदलते रहो
छोटी सी है जिंदगी
अपनों का साथ निभाते रहो
जिंदगी के सारे गम
भुला के जियो
छोटी सी है जिंदगी
क्यों तड़पते हो
हर पल किसी के साथ को
कभी तो अपने आप में खुश रहो
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो
छोटी सी ज़िंदगी
खुशियों का इंतजार ना करो
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो
जो जिंदगी के यादगार लम्हे है
उनकी यादों में खुश रहो
कल किसने देखा है
अपने आज में खुश रहो
छोटी सी है जिंदगी
कभी दर्द भरे लम्हा,
कभी सुकून भरे लम्हा
दोनों लम्हों में ही खुश रहो..
