STORYMIRROR

Sarika Jinturkar

Others

3  

Sarika Jinturkar

Others

वादियां

वादियां

1 min
171

एक जमाना था जब याराना था 

उन वादियों से रिश्ता पुराना था  


वह फिजा भी निराली थी,

थक हार जब दोस्तों के साथ बैठे मानो जन्नत यहाँ मिल जाती थी 

महकती फिज़ाओं की खुशबू नई उमंग जगाती थी

जीने की हमको नई राह दिखाती थी  

जहाँ नदियाँ भी खिलखिलाती थी 

पहाड़ पुकारते थे हमें, 

वादियां भी गुनगुनाती थी  


बदलने लगा है अब सब, पहले सा सुकून नहीं रहा अब  

अब छूट रही है डोर ना

जाने क्यों..?  

इंसानों से कतराने लगी यह हसीन वादियां मानो अब मुरझाने लगी है क्यों..? 



Rate this content
Log in