STORYMIRROR

SHREYA BADGE

Romance Tragedy Fantasy

4  

SHREYA BADGE

Romance Tragedy Fantasy

बसता हूं..

बसता हूं..

1 min
271

तन्हाइयों में भी मैं अब तन्हा नहीं रहता हूं,

बेइंतहा मोहब्बत की दौलत मैंने जो पाई है...


ऐ ख़ामोश इश्क तेरी खुशबू से घिरा रहता हूं,

देह से ताल्लुक नहीं, रूह मैंने उनकी पाई है...


माना हम-सफ़र बन के साथ नहीं चलता हूं,

सरगोशियों में उनके इर्द-गिर्द मैं ही बसता हूं...


सच्चाई मोहब्बत की मैं साथ ले के चलता हूं,

बदगुमान इश्क तेरी चाहत में जीता मरता हूं...


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance