इजहार किया जाए..
इजहार किया जाए..
नींद ने कहां कुछ पल सुकून से सोया जाएं
यादों ने कहा यही मौका है और सताया जाएं
वक्त ने कहा खुब सता लो बेटा यही लम्हे हैं
जिसमें इसे और ज़्यादा इंतजार करवाया जाएं
हमने कहां इंतजार कर लेंगे हम उनका पलकें बिछाए
इंतजार में ही इकरार है और इकरार में इज़हार
चलिए अब दिल की तलब का इजहार किया जाएं।

