अपना समय आयोग
अपना समय आयोग
सब को लगता है टाइम आयेगा
जब हम जिम्मेदारियों से फ्री होंगे
बच्चे हमारे भी बड़े होंगे
हमारे पास खूब सारे पैसें होंगे
हमारा भी अपना बंगला होगा
नौकरों से घर सजा होगा
बड़ी सी गाड़ी दरवाजे पे खड़ी होगी
नोटों की गड्डी जेब में पड़ी होगी
कुछ ऐसे ही सपने देखते है
अपने टाइम का इंतजार करते है
टाइम कभी नहीं आयेगा यारों
जो चल रहा है यहीं तो टाइम है
टाइम से खुशियों को जी लो
अपने लिए कुछ तो तुम कर लो
पैसा आ गया तो सेहत साथ ना देगी
सेहत रही तो दौलत मुंह फेर लेगी
परफेक्ट टाइम कभी नहीं आता
बस ये तुम्हें है भरमाता
तो जो है, आज और अभी है
वर्ना जिंदगी कभी नहीं है।
