जान निकल जायेगी यहीं कहीं।
जान निकल जायेगी यहीं कहीं।
जिंदगी वक्त है जो इक पल में बदल जाएगी,
अभी भी वक़्त है तू इक बार मिल जाए यहीं कहीं पर।
और देखना की कहीं तेरी बेरुखी मुझे बदल ना दे,
इतना भी ना सता की अब सांसें रुक जाए यहीं कहीं पर।
मेरी जान, मेरी जान की भी कीमत है,
जरा सा ध्यान दे मेरी कीमत ना बढ़ जाये यहीं कहीं पर।
और मेरे ओहदे को देख कर मुझे चाहने वाले,
मेरा ओहदा बदल ना जाये यहीं कहीं पर।
तू मुझे चाहे या ना चाहे ये है मर्जी तेरी,
मेरी किस्मत में कोई आ जाए ना यहीं कहीं पर।

