STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

भक्ति का दीप

भक्ति का दीप

1 min
231

प्रेम की धारा तेरी बहे रही है, 

मुझ को तू पावन कर देना,

तेरे नाम का सुमिरन करूँ मैं,

भवसागर पार मुझे कर देना।


लख चौरासी में भटक गया हूँ,

अब मुझ को तू न भटकाना,

तेरे शरणों में आ गया हूँ मैं,

अंत समय मेरा सुधार लेना।


तू करुणा का सागर है श्याम,

तेरी कृपा मुझ पर बरसा देना,

भक्ति का दीप दिल में जलाकर,

जीवन उजागर मेरा कर देना।


जनम जनम का दास हूँ तेरा,

मुझ को तू दिल में समा लेना,

"मुरली" मधुर सुन कर मुझ को,

परम आनंद में मग्न बना देना।



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational