गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस
आज गणतंत्र दिवस आया मिलकर सब खुशी मानते हैं
गणतंत्र दिवस का हम राष्ट्रीय त्यौहार मानते हैं
छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास को संविधान लागू किया था
डॉ भीमराव अंबेडकर निर्माता संविधान के बने थे
भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ,राजेन्द्र प्रसाद ने झंडा फहराया था
मुख्य अतिथि के रूप में सुकारनो को बुलाया था
भारत हुआ गौरवान्वित ऐतिहासिक पल हमारा था
विश्व का सबसे बड़ा संविधान हमारे देश का था
जिसने पूरे विश्व में अपना डंका बजाया था
तिरंगा हमारे देश की आन ,बान और शान है
तीन रंगों से मिलकर बना हमारा प्यारा तिरंगा है
इसकी रक्षा की खातिर वीरों ने अपना खून बहाया है
संविधान का भारत का बहुत गहरा नाता है
ऊंच नीच का भेद न करे सबसे भाई चारे रखना है
न हो जाति पाति का अंतर सबको एक बनकर चलना है
हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई सब आपस में भाई भाई है
भारत में शान्ति, अखंडता और एकता का पाठ पढ़ाना है
आपस में रखो प्रेम भाव और गीता का पाठ पढ़ाता है
जो शहीद हुए देश की रक्षा की खातिर उनको शीश झुकाते हैं।
