STORYMIRROR

Poonam Gupta

Inspirational

4  

Poonam Gupta

Inspirational

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

1 min
316


आज गणतंत्र दिवस आया मिलकर सब खुशी मानते हैं

गणतंत्र दिवस का हम राष्ट्रीय त्यौहार मानते हैं

छब्बीस जनवरी उन्नीस सौ पचास को संविधान लागू किया था

डॉ भीमराव अंबेडकर निर्माता संविधान के बने थे

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ,राजेन्द्र प्रसाद ने झंडा फहराया था

मुख्य अतिथि के रूप में सुकारनो को बुलाया था

भारत हुआ गौरवान्वित ऐतिहासिक पल हमारा था

विश्व का सबसे बड़ा संविधान हमारे देश का था

जिसने पूरे विश्व में अपना डंका बजाया था

तिरंगा हमारे देश की आन ,बान और शान है

तीन रंगों से मिलकर बना हमारा प्यारा तिरंगा है

इसकी रक्षा की खातिर वीरों ने अपना खून बहाया है

संविधान का भारत का बहुत गहरा नाता है

ऊंच नीच का भेद न करे सबसे भाई चारे रखना है

न हो जाति पाति का अंतर सबको एक बनकर चलना है

हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई सब आपस में भाई भाई है

भारत में शान्ति, अखंडता और एकता का पाठ पढ़ाना है

आपस में रखो प्रेम भाव और गीता का पाठ पढ़ाता है

जो शहीद हुए देश की रक्षा की खातिर उनको शीश झुकाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational