"बसंत विशेष"
"बसंत विशेष"
जन्मदिवस मां शारदे का,
बसंत पंचमी को आए।
बाल ,वृद्ध युवा सभी को
बसंत अति भाए।।
एक हाथ में वीणा साजे,
जन-जन की जिह्वा पर मात विराजे।
तेरे बिन ना ज्ञान मिले,
ना विद्या का वरदान मिले।
ब्रह्मा ,विष्णु, महेश भी माएं,
तेरे ही गुण गाएं।।
जन्मदिवस---------- आए।
स्वरों की देवी मां सरस्वती,
मेहर सब पर बरसाना।
विद्या- रूपी कोष देकर मां,
दया- दृष्टि फरमाना।
हे हंस वाहिनी, वीणा वादिनी,
पुकार मां सुनती जाना।
जिस पर मां की कृपा हो जाए,
अत्यंत प्रसिद्धि वो पाए।।
जन्मदिवस-------आए।