"हमारी मातृभाषा हिंदी"
"हमारी मातृभाषा हिंदी"
भारत देश हमारा है,
भाषा अपनी हिंदी है
ये हिंदी हिंदी ही नहीं ,
भारत मां के माथे की बिंदी है।
भारत मां की गोद में,
हम सुख से समय बिताते हैं
इंग्लिश तो है आधुनिक ,
क्यों ना पौराणिक
हिंदी अपनाते हैं
जहां कहीं भी चले जाओ,
हिंदी ही शान बढ़ाती है
ये ऐसी भाषा है जो ,
आसानी में समझ में आती है।
इस हिंदी का हनन कभी ,
जीवन में ना तुम होने दो
ये है अपनी राष्ट्रभाषा
इसे गौरवमय तो ,होने दो।
मराठी बोलो ,तेलुगू बोलो ,
या बोलो गुजराती भाषा
है अनुपम उपहार ये हिंदी
ये हिंदी है अपनी राष्ट्रभाषा।
इसे हिंद में हम बड़े हुए ,
ये हिंदुस्तान हमारा है।
ना जात- पात का भेद यहां ,
हिंदी से मिला बढ़ावा है ।
हिंदी हमारी मातृभाषा है ,
यह संस्कृत की देन है
इंग्लिश में आए इवनिंग तो,
हिंदी में होती रैन है।
हिंदी में लयात्मक ,
हिंदी में गुणात्मक
हिंदी में भाषात्मक भाव हैं,
हिंदी में युगपद, हिंदी में तुकबंदी
हिंदी जीवन का सार है।
हिंदी हमारी जननी है ,
हिंदी का रूप अपार है,
है हिंदी से विश्व में सार्थकता
बिन हिंदी तो,जीवन बेकार है।
