STORYMIRROR

Dr Pragya Kaushik

Inspirational

4  

Dr Pragya Kaushik

Inspirational

फर्क पड़ता है

फर्क पड़ता है

1 min
356

फर्क पड़ता है 

हर उस बदलाव से

जो मन में चलता है

और बाहर भी दिखता है


फर्क पड़ताहै

हर उस आवाज़ से

जो दिल से उठती है

और गूंज उसकी दिमाग को भेदती है


फर्क पड़ताहै

हर उस साहस से

जो गरीब में पलता है

और अमीर को खलता है


फर्क पड़ता है 

हर उस शख्स की 'सहमति ' से

जो न्याय पर विश्वास रखता है

और अन्याय के लिए वो लडता है


फर्क पड़ता है

यह सब होने पर भी 'फर्क नहीं पड़ता'

कहने वालों को भी

और कह कर फिर से 

फर्क मापने वालों 

के हिल जाने से

फर्क तो पड़ता है...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational