शत् शत् प्रणाम
शत् शत् प्रणाम
हंसते-हंसते देश हित हो गए जो कुर्बान
मां भारती के वीर सपूतों को शत्-शत् प्रणाम।
लगा जान की बाजी रखा देश का मान
मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत प्रणाम।
प्राणों की दे आहुति कर गए ये ऐलान
प्राण जाए तो जाए न जाने देंगे देश की शान
मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत प्रणाम।
देश की आन के खातिर कर गये सब कुर्बान
हम एक थे एक रहेंगे दे गए ये पैगाम
मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत प्रणाम।
खंडित कभी न हो हिंद की अखंडता
दिल में जिनके था बस एक ही अरमान
मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत प्रणाम।
