मां भारती की वंदना
मां भारती की वंदना
वंदन- नमन-अभिनंदन बारम्बार करते हैं
मां भारती को हम प्रणाम करते हैं।
ज्ञान ध्यान का दीप जला, अरदास करते हैं
तन-मन-धन सब कुर्बान करते हैं
मां भारती को हम प्रणाम करते हैं।
खंडित कभी न हो अपनी एकता
दिल में बस यही अरमान रखते हैं
मां भारती को हम प्रणाम करते हैं।
कबीर सूर तुलसी जिसका यशगान करते हैं
जां से भी ज्यादा जिसको हम प्यार करते हैं
मां भारती को हम प्रणाम करते हैं।
मेरे हिंद के जैसा नहीं कोई दूजा वतन
ये हम नही लोग सकल जहान कहते हैं
मां भारती को हम प्रणाम करते हैं।
हम एक हैं, एक रहेंगे ये ऐलान करते हैं
मां भारती को हम प्रणाम करते हैं।
