मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
मेरा भारत बड़ा महान
क्या खूब है इसकी शान।
ऊंचे गगन में लहराए तिरंगा
सबको देता यह पैगाम
मिलजुल कर सदा ही रहना
कभी करना न अभिमान
मेरा भारत बड़ा महान।
हम हिंद के वासी
करते इसका सम्मान
प्राण जाए तो जाए
न जाने देंगे इसकी शान
मेरा भारत बड़ा महान।
