योग- ध्यान
योग- ध्यान
आओ ! योग करें और ध्यान लगाएं
स्वस्थ तन- मन प्रसन्न बनाएं।
जीवन आनंद छिपा है योग में
जन - जन को यह समझाएं
आओ! योग करें और ध्यान लगाएं।
निशदिन करके हम योग-व्यायाम
तन-मन के समस्त विकार मिटाएं
आओ! योग करें और ध्यान लगाएं।
लेकर संयमित आहार-विहार
दिव्य जीवन का सुख पाएं
आओ! योग करें और ध्यान लगाएं।
पंचतत्व रचित शरीर अनोखा
इसको व्यर्थ न गंवाएं
आओ! योग करें और ध्यान लगाएं।
